शामली, जून 18 -- जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कम बच्चों की संख्या वाले विद्यालयों के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने रहे है। मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा 50 या उससे कम बच्चों के कुल नामांकन वाले विद्यालयों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे 92 विद्यालयों की रिपोर्ट भेजी है जिनमें कुल नामांकन दस या उससे कम है। इन विद्यालयों को पास के नजदीकी विद्यालयों में मर्ज करने की तैयारी है। इनके भवनों में बाल वाटिका, प्री प्राइमरी स्कूल अथवा हेल्थवेल्नेस सेंटर चलाने की तैयारी है। चार दिन पूर्व अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ की अध्यक्षता में सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक हुई। इसमें सभी बीएसए से विकास खंडवार ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर सूची ...