महाराजगंज, जून 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर 50 से कम छात्र संख्या वाले प्रधानाध्यापकों की मुसीबत बढ़ गई है। बीएसए रिद्धी पांडेय ने 50 से कम छात्र संख्या वाले 295 प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण संतोषकन व सुस्पष्ट नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने 26 जून को एक आदेश जारी कर विद्यालयों पर उपलब्ध संसाधनों के उपयोग व विद्यालय मर्जर किए जाने की लाभ की जानकारी दिया था। जिसके क्रम में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की सूची तैयार की गई। जिले में 275 ऐसे विद्यालय चिह्नित किए गए हैं जहां शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्र संख्या 50 से कम है। इन विद्यालयों के प्रधानाध्...