मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शीतलहर के बीच निगम क्षेत्र में 50 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इनमें रामबाग चौक, मिठनपुरा चौक, छाता चौक, नीम चौक, रामदयालुनगर, बैरिया गोलंबर, लक्ष्मी चौक, सरैयागंज टावर, कल्याणी चौराहा, स्टेशन रोड व अन्य इलाके में शामिल हैं। अलाव जलाने की व्यवस्था में निगम की विशेष टीम को लगाया गया है। उप नगर आयुक्त अमित कुमार के मुताबिक चौक-चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के लिए नियमित लकड़ी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसकी मॉनिटरिंग सिटी मैनेजर रीतेश कुमार व सफाई शाखा के अन्य अधिकारियों के स्तर से हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...