जौनपुर, अक्टूबर 29 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में एक नवंबर से आयोजित तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव में 50 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के पहलवान कुश्ती दंगल में अपना दमखम दिखाएंगे। साथ ही साथ इस बार लंबी मूंछ व महिलाओं की लंबी चोटी की भी प्रतियोगिता होगी। आयोजन की तैयारी की जा रही है। विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि एक से तीन नवंबर तक आयोजित महोत्सव में तीन को स्थानीय पहलवानों के अलावा हरियाणा, पंजाब व दिल्ली के 50 से अधिक पहलवान भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार लंबी मूंछ व महिलाओं की लंबी चोटी का भी कंपटीशन कराया जा रहा है। जहां विजयी प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र के अलावा एक सोलर लाइट भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेंहदी रचाओं, पेंटिंग आदि का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महोत्सव का...