मेरठ, नवम्बर 19 -- जिले में 23 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। इन ब्लैक स्पॉट को सुधार कर हादसों को रोकना प्राथमिकता में है। मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कमिश्नर भानुचंद्र गोस्वामी, डीआईजी कलानिधि नैथानी ने आयुक्त सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट में सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डंपिंग यार्ड को विकसित करने की कार्रवाई पर विचार किया गया। ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, एम्बुलेंस के अवैध संचालन के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया। स्कूलों में संचालित प्राइवेट वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। कहा कि ऐसे वाहन जिनके 50 से अधिक बार चालान हो चुके हैं, उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जाए। बैठक में ...