प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एनसीआर के प्रयागराज मंडल की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के 50 से ज्यादा ट्रेनों में यात्री सुविधाओं को लेकर तमाम बिंदुओं पर जांच की गई। अफसरों ने ट्रेनों में सफर कर रहे मुसाफिरों से शौचालय, केटरिंग, पेयजल आदि को लेकर फीडबैक लिया। प्रयागराज मंडल में 29 अप्रैल से 28 मई तक चले इस अभियान में ट्रेनों की साफ-सफाई, लाइट, पंखे, एसी कोच की कूलिंग, कोच में पानी की उपलब्धता, चार्जिंग प्वाइंट आदि सुविधाओं पर विशेष फोकस रहा। प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के निर्देश पर चले अभियान में 25 वाणिज्य निरीक्षकों एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रयागराज एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, प्रयागराज डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-उधमपुर समेत 50 से अधिक ट्रेनों की चेक...