पटना, नवम्बर 30 -- चार दिवसीय जीआई महोत्सव के समापन पर रविवार को छज्जूबाग स्थित मॉल में बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंचे। कार्यक्रम में देशभर से 50 से अधिक जीआई टैग वाले उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। फेडरेशन ऑफ इंडियन माइक्रो एंड स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एफआईएमएसएमई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का सहयोग मिला। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की योजनाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...