अमरोहा, जुलाई 4 -- बिजनौर बैराज से 37120 क्यूसेक पानी और तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया है। हालांकि इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज होने की वजह से जलस्तर 50 सेमी घट गया है। वहीं जलस्तर कम होने के बाद भी खादर क्षेत्र के गांवों में बाढ़ के हालात बने हैं। बीते दिनों तिगरी गंगा का जलस्तर 200.20 सेमी तक पहुंच गया था। हालांकि अब धीरे-धीरे जलस्तर कम हो रहा है। गुरुवार को जलस्तर 50 सेमी घटकर 199.40 सेमी रह गया। इसके बाद खादर क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों को कुछ राहत मिली। किसानों ने खेतों पर जाना शुरू कर दिया है। हालांकि कई खेतों में अभी तक भी पानी भरा हुआ है। शीशोवाली के पास टूटे अस्थायी बांध की वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्यूब के सहारे बाह नाला पार कर खेतों तक जा रहे हैं। गांव ओसीता जगदेपुर के आसपास भी कई खेतों में पानी भरा ह...