नई दिल्ली, फरवरी 7 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि उम्मीदवारों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी करीब 50 सीटें जीत सकती है और 6-7 सीटों पर क्लोज फाइट देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा, बैठक में उम्मीदवारों ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक आम आदमी पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली की जनता से आप को सरकार बनाने के लिए चुना है। इसी के साथ उन्होंने एग्जिट पोल के जरिए बीजेपी पर माहौल बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, जिस तरह से 'गली गालोच पार्टी' एग्जिट पोल के जरिए माहौल बनाने की कोशिश कर रही है कि वे सरकार बनाएंगे लेकिन उनकी हताशा हकीकत बयां कर रही है। जिस तरह से हमारे उम्मीदवारों को भाजपा मे...