रुद्रपुर, अगस्त 16 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर में 15 अगस्त की शाम स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का संगम भक्तिमय माहौल लेकर आया। शहर की गलियां, बाजार और चौक भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठे। यात्रा में 50 से अधिक झांकियां शामिल थीं, जो अलग-अलग धार्मिक कथाओं का चित्रण कर रही थीं। मुख्य बाजार से लेकर मटके वाली गली के मोड़ तक पुष्पवर्षा की गई। शोभायात्रा का आयोजन रुद्रपुर सनातन धर्म सभा, लक्ष्मी नारायण पांच मंदिर और अग्रवाल सभा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...