देहरादून, अप्रैल 23 -- देहरादून। चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक तीर्थ यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग यात्रा मार्ग पर स्क्रीनिंग प्वाइंट की संख्या बढ़ाने जा रहा है। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने बुधवार को सचिवालय में स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों की यात्रा तैयारियों के संदर्भ में बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्ग पर आने वाले 50 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग का निर्णय लिया गया है और इसके लिए स्क्रीनिंग प्वाइंट बढ़ाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल यात्रा मार्ग पर 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए गए थे जबकि इस बार इनकी संख्या 60 की जानी है। उन्होंने इस दौरान ऋषिकेश, हरिद्वार, हरर्बटपुर में स्क्रीनिंग प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश दिए। ...