हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शीशमहल स्थित पौराणिक शिव मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। युवा सामाजिक व सांस्कृतिक समिति, शीशमहल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पंडित कैलाश बेलवाल और पंडित केशव चंद तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि-पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। 50 वर्ष पुराना पौराणिक मंदिर कई वर्षों से पुनर्निर्माण की प्रतीक्षा में था। समिति सदस्यों ने मंदिर निर्माण में क्षेत्रवासियों और भक्तों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मंदिर स्थानीय आस्था का प्रमुख केंद्र है और इसके पुनर्निर्माण में समाज की भागीदारी आवश्यक है। मंदिर पुनर्निर्माण के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में विधाय...