नई दिल्ली, जून 12 -- 50 साल से पुरानी दिल्ली की डीडीए आवासीय कॉलोनियों को फिर से बनाया जाएगा। दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा गठित सरकारी-उद्योग टास्क फोर्स ने सिफारिश भेजी है। अगर यह सिफारिशें स्वीकार कर ली जाती हैं तो दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को फिर से बनाया जाएगा। इसके लिए अब दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को आखिरी निर्णय लेना है। अगर एलजी की गठित टास्क फोर्स का का प्रपोजल स्वीकार होता है तो इन कॉलोनियों की सुरक्षा जांच करने के बाद फिर से बनाया जाएगा। डीडीए की 50 साल पुरानी ऐसी करीब 30 कॉलोनियां हैं, जो 50 साल पुरानी हैं और उन्हें फिर से निर्माण की जरूरत है। एलजी द्वारा गठित टास्क फोर्स ने बताया कि ये सभी कॉलोनियां 1957 में बनाई गई थीं। ये सभी कॉलोनियां राजधानीभर में फैली हुई हैं।एक और सिफारिश दिल्ली के एलजी द्वारा गठित टास्क फो...