कानपुर, जुलाई 6 -- लखनऊ राजमार्ग पर स्थित जर्जर जाजमऊ गंगा पुल बरिश के बाद तीन महीने के लिए बंद किया जाएगा। 50 साल पुराने इस पुल की मरम्मत जरूरी हो गई है। 708 मीटर लंबे पुल पर हैवी वाहनों के आवागमन से कंपन होता है। 1975 में चालू हुए पुल की बेयरिंग खराब हो चुकी हैं और कई जगह स्लैब भी कमजोर हो गई है। नई दिल्ली से आई केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के वैज्ञानिकों की टीम ने अगस्त 2024 में गहन सर्वे करने 10 जगहों के सैंपलों को लैब में जांचने के बाद रिपोर्ट एनएचएआई को दे दी है। सीआरआरआई ने अधिकतर बेयरिंग को तत्काल बदलने की जरूरत बताई है। इससे रोज ढाई लाख वाहन गुजरते हैं। दरारों को खत्म करने और कोठियों की स्लैब को बनाकर पुल को मजबूत करने की संस्तुति की गई है। हमीरपुर के यमुना पुल की तर्ज पर एनएचएआई गंगापुल पर ट्रैफिक बंद कराकर पुल की म...