मेरठ, अप्रैल 18 -- मेरठ। लोहियानगर निवासी युवक ने सरधना निवासी एक अधेड़ महिला पर खुद को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है थाना पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। गुरुवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। लोहियानगर निवासी साहिल ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात सरधना निवासी 50 साल की महिला से हुई थी। महिला ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद दोनों किराए के मकान में साथ रहने लगे। युवक का कहना है कुछ दिनों बाद उसे जानकारी मिली महिला पहले से शादीशुदा और कई बच्चों की मां है। बिना पति को तलाक दिए वह युवक के साथ रह रही है। साहिल के मुताबिक इसकी जानकारी पर वह महिला को छोड़कर अपने घर चला गया। इसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर युवक के घर पहुंच गई और खुद को य...