नई दिल्ली, जून 11 -- वंश चलाने को संतान सुख पाना हर दंपत्ति का सपना होता है। लेकिन लखनऊ में 50 साल की उम्र में संतान होने के बाद भी एक महिला को प्रताड़ित कर ताने दिए गए। पति सहित ससुरालीजनों से प्रताड़ित महिला ने वन स्टाप सेंटर में शिकायत की, तब महिला को इंसाफ मिला। लखनऊ के एक चर्चित क्षेत्र की रहने वाली सपना (काल्पनिक नाम) की शादी एक अच्छे परिवार में हुई थी। उसकी शादी को 18 साल बीत गए, लेकिन कोई संतान नहीं हुई। पति सहित अन्य ससुरालीजन उसे परेशान करने लगे। तंग आकर उसने पति की सहमति से आईवीएफ का सहारा लिया। करीब 50 साल की अधेड़ उम्र में आईवीएफ के जरिए उसे बेटी पैदा हुई। शुरू में सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद परिवार की महिलाएं उसे ताने देने लगीं। पति को भी बहका दिया। कहा कि आईवीएफ से हुई संतान पति की नहीं है। यह किसी और की संतान ह...