नई दिल्ली, जून 13 -- ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक कार ऐसी है जिसने 50 सालों का सफर पूरा कर लिया है। इस कार का नाम फॉक्सवैगन पोलो 50 है। कार के इसी दबदबे को लेकर कंपनी ने इसका नया पोलो एडिशन 50 पेश किया है। ये एडिशन कंपनी ने अपने घरेलू बाजार जर्मनी में लॉन्च किया है। बता दें कि भारतीय बाजार से पोलो का सफर पहले ही खत्म हो चुका है। हालांकि, देश के बाहर इस कार की डिमांड आज भी बनी हुई है। चलिए कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में क्या-क्या दिया है, जानते हैं। नए पोलो एडिशन 50 में मेटैलिक फिनिश के साथ स्पेशल क्रिस्टल ब्लू पेंट स्कीम दी गई है। स्टैंडर्ड तौर में 16-इंच 'कोवेंट्री' व्हील के साथ बी-पिलर पर '50' 3D बैज दिया है। ग्राहकों के पास बड़े 17-इंच 'टोरोसो' व्हील में अपग्रेड करने का ऑप्शन भी दिया है। इसके अंदर, स्पेशल एडिशन में डार्क-टिंटेड रियर विंडो, फ्...