संतकबीरनगर, अक्टूबर 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 168 स्थानों पर चेकिंग की। पुलिस ने 1254 व्यक्तियों को चेक किया और 47 शोहदों से माफीनामा भरवाकर हिदायत देते हुए छोड़ा। 50 शोहदों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हुई। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस की एंटी रोमियों टीम ने 20 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 198 व्यक्तियों को चेक किया और 180 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा । दुधारा पुलिस ने क्षेत्र में 25 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 81 व्यक्तियों को चेक करते हुए धारा 296 बीएनएस के तहत 03 अभियोग पंजीकृत कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा। 02 शोहदों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की। 31 के परिजनों को बुलाकर हिदायत/चेतावनी दे...