सीतामढ़ी, जून 19 -- सुप्पी। विगत 50 दिनों से चल रहे सुप्पी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन बुधवार को समाप्त हो गया। जिलाधिकारी रिची पांडेय के आश्वासन के पश्चात समाप्त हो गया। पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो के नेतृत्व में विगत 30 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी था। बुधवार को जिलाधिकारी स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और पुल निर्माण समिति के सदस्यों व स्थानीय किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव तक पहुंचाया जाएगा तथा उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़े इस मु...