भागलपुर, जून 7 -- बिहपुर अंचल कार्यालय में शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के हरियों पंचायत अंतर्गत कहारपुर के कोसी कटाव विस्थापितों को पुर्नवास के लिए जमीन का पर्चा दिया गया। सीओ लवकुश कुमार ने बताया कि 50 विस्थापित परिवार को तीन-तीन डिसमील का पर्चा दिया है। जानकारी के अनुसार कटाव विस्थापितों को पुर्नवास के लिए जमीन का पर्चा बिहपुर अंचल अंतर्गत कोसी दियारा स्थित बलुआ धार में मिला है। इस मौके पर अंचल अमीन विकास कुमार, प्रभारी आरओ चंदन कुमार चांद, राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार शर्मा, मुन्ना कुमार और राम कुमार आदि की उपस्थिति थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...