बरेली, नवम्बर 28 -- बरेली। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक के चयनित 50 विद्यार्थियों का पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट 28 नवंबर से दो दिसंबर तक गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक वीरेंद्र गंगवार ने छात्रों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों के साथ एक्सपोजर विजिट प्रभारी रामचंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल सबराह, बहेड़ी तथा सह प्रभारी प्राची पंडित, सहायक अध्यापक, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहेड़ी भी शामिल हुए। इस विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च कृषि शिक्षा एवं तकनीकी नवाचारों से अवगत कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...