वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काफी समय से लम्बित चालानों का निस्तारण नहीं कराने पर सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय ने 50 वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को निलम्बित कर दिया है। एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इन वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वे पंजीयन प्रमाणपत्र कार्यालय में अविलम्ब जमा कर वाहनों का संचालन बंद कर दें। साथ ही लम्बित चालानों का जल्द निस्तारण कराएं। एआरटीओ ने बताया कि अभियान के दौरान इन वाहनों का कई बार चालान किया गया है लेकिन वाहन स्वामी निर्धारित शमन शुल्क नहीं जमा कर रहे हैं। यह यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। जिसपर यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...