कुशीनगर, नवम्बर 24 -- कुशीनगर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहम्मद अजीम के निर्देश पर यात्री कर अधिकारी बलवंत सिंह और उनकी टीम ने रविवार को फोरलेन पर बिना परमिट चलने वाले वाहनों के सघन खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 100 से अधिक वाहनों की जांच में कमियां मिलने पर 50 वाहनों का चालान कर डेढ़ लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। वहीं एक बस को बिना परमिट चलने पर सीज कर कसया थाने में बंद कराया। पीटीओ बलवंत सिंह ने फोरलेन पर फाजिलनगर से लगायत कसया तक विशेष सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 100 से अधिक वाहनों को चेक किया, जिसमें 50 वाहनों को चालान किया। इसमें 20 दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट नहीं लगाए थे। 10 वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं था, 15 वाहन चालक सीटबेल्ट नहीं लगाए थे और एक बस जिसका नम्बर बिहार का था। वह बिना परमिट, बिना बीमा व बिना ए...