बलरामपुर, अप्रैल 23 -- बलरामपुर संवाददाता। सहायक संभागीय परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें बिना पंजीयन चिन्ह के 11 वाहनों को विभाग की ओर से बंद कराया गया। एआरटीओ बृजेश यादव ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से बुधवार से बिना पंजीयन चिन्ह, पंजीयन चिन्ह ढककर एवं मानक के अनुरूप पंजीयन चिन्ह न होने पर वाहनों पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 50 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही 11 वाहनों को विशेष चेकिंग अभियान में सीज किया गया है। विभाग की ओर से बुधवार के अभियान में 4 लाख 71 हजार 250 रुपए जुर्माना वसूला गया। एआरटीओ ने कहा कि वाहन स्वामी अपने वाहन के नंबर प्लेटों को धक करना रखें। नंबर प्लेट को छिपा कर रखना कानूनन अपराध है। ऐसे में वाहन एवं वाहन चालक के ऊपर विभाग की ओर...