रुद्रप्रयाग, मई 16 -- केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ही यात्रा करनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है, कि वे हेल्थ चेकअप कराकर ही केदारनाथ जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्र की यात्रा करें। साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालु यात्रा से परहेज करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालु यात्रा से पहले अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर ही यात्रा करें। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच के लिए केदारनाथ पैदल मार्ग में 9 स्थानों पर स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। बताया कि केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर 13 चिकित्सा इकाईयों स्थापित की गई है, जहा...