हाथरस, अक्टूबर 4 -- हाथरस। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोड हाथरस के सभागार में बैंक के सहायक महाप्रबंधक राम शरण वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया। जिसमें बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ साथियों सहित सभी बैंक कार्यालय के सभी स्टाफ ने भाग लिया । अपने अध्यक्षीय संबोधन में सहायक महाप्रबंधक राम शरण वर्मा ने सन 1975 से 2025 तक ग्रामीण बैंक के 50 वर्षीय इतिहास पर प्रकाश डाला। वर्ष 2025 में भारत सरकार की एक प्रदेश एक ग्रामीण बैंक की योजना के तहत अब 28 ग्रामीण बैंक काम कर रहे हैं, जिनके पास करोड़ों ग्राहक हैं। अब 2025 में ग्रामीण बैंक अपनी स्वर्ण जयंती मना रहे हैं। डिजिटल ग्रामीण बैंकिंग की ओ...