जमुई, सितम्बर 9 -- अलीगंज, निज संवाददाता केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा वैसे गरीब, असहाय, बृद्धजनो, भूमिहीन परिवारों के लिए वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, विकलांक पेंशन सहित सरकार द्वारा लाचार व्यक्तियों के लिए अन्य तरह के पेंशन देने की व्यवस्था की गई है,ताकि इनके जीवन काल मे मूलभूत समस्याओ के लिए परेशानी नही हो, गरीब गुरबो को सीधे इसका लाभ मिले। लेकिन कई पंचायतो में लाभार्थी के चयन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है, स्थानीय जनप्रिनिधि के सहयोग से वोट बैंक के खातिर सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों की अनदेखी कर वैसे लोगो को इस योजना का लाभ दिया जा रहा जो 50 वर्ष से कम उम्र है,तथा जो योजना के लिए पात्र नही है। यदि इसकी गम्भीरता से जांच की जाय तो सरकार को करोड़ो की बचत हो सकती है ग्रामीण क्षेत्रो में कई ऐसे लाभार्थी है,जो मेट्रिक पास किये 1990-...