मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। एलेक्जेंडर क्लब में खेली जा रही एमटी 700 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में मंगलवार को शानदार मुकाबले खेले गए। सुबह 7.30 बजे से मुकाबले शुरू हुए। पहला मुकाबला 45 वर्ष आयु वर्ग में खेला गया, जिसमें लखनऊ के अमित तिलक ने कपिल को 6-7, 6-0 से पराजित किया। 50 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले में नोएडा के पुनर भसीन ने अंकुर कपूर को 6-4, 6-0 से पराजित किया। इसी वर्ग में अभिषेक बब्बर ने जापानी खिलाड़ी केजी न्यू को 6-3, 7-4 से पराजित किया। 35 वर्ष आयु वर्ग में पुलिकत मिश्रा ने दिनेश को 6-0, 6-0 से पराजित किया। लखनऊ के गोविंद ने मनवीर रंधावा को 30 वर्ष आयु वर्ग में 6-1, 6-2 से पराजित किया। महिला वर्ग में 30 वर्ष आयु वर्ग में मीनू पांडे ने सलोनी को 6-0, 6-3 से पराजित किया। गोरखपुर की मंजू खरे ने गोहारी की रानी मारवाह को एकतरफा मुकाबले में शिकस्...