मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के सीनेट हॉल में सोमवार को जूलॉजी विभाग के वर्ष 1975-77 बैच के छात्रों का एलुमिनी मीट हुआ। उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय, पूर्व कुलपति प्रो. अमरेंद्र नारायण यादव, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शिवानंद सिंह, अमेरिका से आये पूर्ववर्ती छात्र डॉ. चंद्रभूषण शर्मा आदि ने मिलकर किया। जेपी विवि के डॉ. ब्रजभूषण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. इमेरिटस अखौरी वैशम्पायन मौजूद थे। मीट के दौरान 50 वर्षों बाद पुराने साथी मिले तो पुरानी यादें ताजा हो गईं। कुलपति ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विवि अपने पूर्ववर्ती छात्रों के निकट आता है। एलुमिनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. संजय सिन्हा ने कहा कि बीआरएबीयू के पूर्ववर्ती छात्र अपने संस्थान क...