सहरसा, जुलाई 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के परसबन्नी गांव में मंगलवार को जमालनगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी 50 वर्षीय किशोर यादव यादव की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजन जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में मौत का आरोप लगा रहे है। हालांकि मौत को लेकर खबर लिखे जाने तक आवेदन नही दिया गया है। वही थानाध्यक्ष प्रथमदृष्टया हृदयाघात से मौत होने की बात कह रहे है। परिजनों ने घायल अवस्था में किशोर यादव को सोनवर्षा राज पीएचसी ले गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक किशोर यादव अपने पीछे एक पुत्र और चार पुत्रियों सहित भर...