लखनऊ, अक्टूबर 13 -- 'आपका विधायक - आपके द्वार का 139वां आयोजन रविवार को ग्रामसभा बाबूखेड़ा के कान्हानगर स्टेडियम में हुआ। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का सामाधान करने के साथ ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की 'गांव की शान पहल के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों जानवी हर्ष पटेल , शिवेंद्र यादव, गौरव सिंह, और अनुष्का यादव को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं यूथ क्लब का गठन किया गया। इसके साथ ही केके हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर 50 से अधिक लोगों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...