संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के हैंसर बाजार में गुरुवार को 50 श्रद्धालुओं को पिकप वाहन पर बैठाकर अयोध्या रामलला का दर्शन कराने लेकर जा रहे पिकप वाहन को प्रभारी निरीक्षक धनघटा ने हैंसर बाजार के कटया मोड़ पर रोक लिया। सभी श्रद्धालुओं को वाहन से नीचे उतार कर वाहन को थाने भेज दिया। वहां पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया। अभी तीन दिन पूर्व पिकप वाहन पर 29 श्रद्धालुओं को बैठाकर अयोध्या राम लला का दर्शन कराने लेकर जा रहा एक पिकप वाहन धनघटा थाना क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग पर डुहिया पुल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चला गया और पलट गया था जिससे वाहन में सवार सभी श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल 8 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक धनघट...