कोडरमा, जुलाई 14 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में 20 दिवसीय लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन के तहत आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को 50 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया गया। सभी मरीजों का लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन में ऑपरेशन के बाद कुछ दिनों तक उनकी देखभाल के लिए एंबुलेंस से चंदवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में चेकअप, दवा, भोजन आदि दिया जा रहा है। चंदवारा बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा, सीओ अशोक कुमार भारती आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया व कई निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...