उन्नाव, सितम्बर 19 -- उन्नाव। नवरात्रि के मद्देनजर फ़ूड विभाग ने अभियान चलाया। हसनगंज व सदर तहसील में कार्यवाई हुई। सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्रियंका सिंह ने बताया कि हसनगज के प्रोविजन शॉप पर साबूदाने का नमूना भरा गया है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में एक जगह खोए का सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया है। नवाबगंज के एक किराना स्टोर में 23 किग्रा सरसो का तेल मिलावट का संदेह होने पर नष्ट भी कराया गया है। इसकी सैम्पलिंग भी हुई। मूंगफली, कूट्टू के आटा के अलावा काजू का नमूना लिया है। वही बसीरतगंज में भी टीम ने 27 लीटर सरसो का तेल मिलावट के संदेह पर नष्ट कराया है। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित, राजेन्द्र प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपासना शाह, रुचि बाजपेई, पल्लवी शर्मा आदि रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...