जमुई, जुलाई 7 -- खैरा। निज संवाददाता गरही थाना पुलिस दो बाईक पर सवार व्यक्ति को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तलाशी ली। उसके पास से एक गैलन में 50 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गरही थाना क्षेत्र के केतारीबांक गांव के विक्की कुमार एवं सचिन कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी के उपर गरही थाना पुलिस ने उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि शराब की सूचना पर हारोडीह गांव के पास से दो बाईक पर सवार युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो उसके पास से 50 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। दोनों के उपर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...