चतरा, नवम्बर 3 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि 50 लीटर देसी शराब के साथ अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया है। थाना प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए गजवा पुलिस पिकेट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक चेक पोस्ट पर पहुंचा उसे रोक कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जांच किया गया, जिसमें मोटरसाइकिल पर रखा एक प्लास्टिक की बोरी में बंद 50 लीटर महुआ से निर्मित देशी शराब को जब्त किया गया है। पूछताछ के क्रम में शराब तस्कर ने बताया कि वह गयाजी बिहार के कोठी थाना क्षेत्र के इसागंज निवासी छठू यादव के पुत्र बिगन यादव के है। वहीं एक अन्य तस्कर उसके साथी चंदन कुमार मिश्रा पुलिस को चकमा देकर भा...