मुंगेर, जनवरी 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर दरियापुर टू पंचायत क्षेत्र के दरियापुर मंदिर टोला से 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दरियापुर मंदिर टोला में एक व्यक्ति अपने घर से अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर पुलिस दरियापुर मंदिर टोला निवासी विद्यानंद किस्कू के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी के क्रम में घर के कमरे से दो गैलन से 30 लीटर तथा उजले रंग के 10 लीटर वाले दो गैलन से 20 लीटर यानि कुल 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में कारोबारी मंदिर टोला निवासी आशिक कुमार किस्कू, रंजू बेसरा, आरती देवी ...