लखीमपुरखीरी, मई 23 -- कोतवाली क्षेत्र में कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में पुलिस ने 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। अलीगंज चौकी क्षेत्र में ग्राम अलियापुर में पुलिस ने महेश कुमार को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की पिपियों में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। ग्राम शंकरपुर में महिला छोटी देवी को एक पुलिया के पास शराब बेचते पकड़ा गया। मौके से 10 लीटर कच्ची शराब सहित एक गिलास और पिपिया बरामद हुई। तहसील के निकट नंदकिशोर को 10 लीटर शराब समेत पकड़ा गया है। ग्राम कैमी निवासी मुंशी राम को मिल रोड पर गिरफ्तार किया गया। उसके पास भी 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। सभी अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तह...