देहरादून, अक्टूबर 13 -- लक्सर। तीन लोगों ने ट्रेडिंग कंपनी बनाकर लक्सर के युवक से हर महीने 15 फीसदी रिटर्न देने का वादा किया। युवक व उसके परिचितों ने 50 लाख से ज्यादा की रकम कंपनी में लगा दी, पर उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला। युवक ने तीनों को तीनों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर के डौसनी गांव निवासी रवि कुमार पुत्र वीर सिंह कस्बे में परचून के होलसेल का काम करते हैं। रावली महदूद थाना सिडकुल (हरिद्वार) निवासी ओम सिंह पुत्र महावीर से रवि का परिचय था। उसने रवि को ब्रह्मपुरी के अपने साले शक्ति सिंह पुत्र राजकुमार से मिलाया। शक्ति सिंह व उसके साथी मंजीत गौड़ निवासी मेरठ ने एक ट्रेडिंग कंपनी बना राखी थी। उन्होंने रवि से मिलकर वादा किया की उनकी कंपनी पैसा इन्वेस्ट करने पर हर महीने 15 प्रतिशत रिटर्न देती है। पहले रवि ने छोटी र...