संतकबीरनगर, फरवरी 21 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर अधिकारियों के साथ- साथ कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है। उन परियोजनाओ...