हापुड़, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए गंगा के तीर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। 24 घंटे तक चले गंगा स्नान में पुलिस-प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है। गंगा स्नान पर रेतीले मैदान तीरे आस्था की ऐसी अद्भूत आभा देखने को मिली कि जिला पंचायत के अनुमान ही फेल हो गए। मंगलवार की शाम को दीपदान के बाद आधी रात के बाद से मुख्य स्नान पर्व शुरू हो गया। 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गढ़-ब्रजघाट गंगा में गोता लगाकर पुण्याजिर्त किया। गंगा स्नान के बाद कई रोज से मेले में पड़ाव डालने वाले श्रद्धालु अपने घरों के लिए वापसी करने लगे। जिसके चलते मेला मार्गों पर आठ किलोमीटर लंबी वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इसके अलावा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 5 किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही। बुधवार की आधी रात क...