बदायूं, जुलाई 24 -- सिविल लाइंस कोतवाली के आवास विकास बी 445 के रहने वाले ओमकार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बरेली के मोहल्ला वीर सावरकर नगर के रहने वाले मनोज कुमार सिंह, उसके भाई राजकुमार सिंह, मां सोमवती और बहन शशि उर्फ पिंकी के खिलाफ दहेज मांगने, ठगी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। चारों पर आरोप है कि सगाई के बाद 50 रूपए लाख, सात सीटर गाड़ी और महंगे लॉन में शादी की शर्त रखी गई, न मानने पर शादी से इंकार कर दिया गया। ओमकार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मधु गौतम की सगाई 25 मई को कराई थी। शहर के प्रतिष्ठित लॉन में आयोजित गोद भराई रस्म में करीब 5 लाख रुपये खर्च किए गए। मनोज को सोने की अंगूठी, नकद 51 हजार रुपए व अन्य उपहार दिए गए। सगाई के बाद मनोज व उसके परिवार ने बरेली के मेफेयर लॉन में शादी की जिद की, जिसकी लागत 15-16 ला...