गोरखपुर, सितम्बर 1 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महानगर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर निगम विभिन्न मोहल्लों में 50 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन का विस्तार करेगा। कुल 11 वार्डो में 11 स्थानों पर 110 मिमी व्यास की उच्च गुणवत्ता वाली पीवीसी पाइप का इस्तेमाल होगा। यह पाइप लाइन 06 किलोग्राम प्रति वर्ग सेंटीमीटर दबाव सहने में सक्षम मजबूत पीवीसी पाइप लाइन होगी। इससे 300 परिवारों को बेहतर पेयजल आपूर्ति मिल सकेगी। जलकल विभाग ने इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 09 सितंबर को निविदा खोली जाएगी। वार्ड संख्या 7 महादेव झारखण्डी द्वितीय नंबर-2 में वीके यादव के मकान से गीता निवास होते हुए लालमती राय के मकान तक 480 मीटर, वार्ड 65 कृष्ण मोहन पाण्डेय नगर के अलहदादपुर ज्ञानेन्द्र नगर कालोनी में परमेश्वरी दयाल मुख्तार के मक...