मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ब्रह्मपुरा के नमकीन व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित शातिर राजा कुमार को गायघाट थाने की पुलिस ने मोबाइल लूट में लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में राजा ने स्वीकार किया है कि रंगदारी मामले में जमानत पर जेल से छूटने के बाद शातिरों का गिरोह बनाया और हाइवे पर लूटपाट शुरू कर दी। उसका गिरोह निजी फाइनेसं कंपनी के कर्मियों को ही निशाना बनाता था। रामपुरहरि, बोचहां और गायघाट में फोरलेन पर लूट की तीन वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजा के पास से तीन गोली, लोडेड देसी पिस्टल, लूटे गए मोबाइल और एक बाइक जब्त की है। एसएसपी सुशील कुमार ने शनिवार को बताया कि शातिर राजा कुमार गायघाट थाना के बखरी केशो गांव का निवासी है। दो दिन पहले गायघाट के बेलागोपी गांव में पानी टं...