नई दिल्ली, मई 21 -- दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विपराज निगम का मानना है कि आईपीएल से उनके जीवन में काफी बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से मिली सीख उनके करियर को निखारने में काफी काम आएगी। बीस वर्ष के निगम को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बारे में निगम ने कहा , 'जीवन में कई बदलाव आए हैं। आईपीएल से चीजें बदल जाती है। आपको इतने बड़े सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। उनसे और उनके अनुभव से सीखने का मौका मिलता है।' उन्होंने कहा , 'मेरे लिए ये नए अनुभव हैं और मैं अपने खेल में इस सीख पर अमल करने की कोशिश करूंगा।' यह भी पढ़ें- 17 गेंद में 16 रन बनाने के ब...