प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कपड़े के थोक व्यवसायी ने 50 लाख रुपये बकाया वसूलने के लिए मुंबई के एक रियल एस्टेट कारोबारी का अपने तीन अन्य साथियों के साथ अपहरण कर लिया। बकाया वसूलने के बाद और रुपये की मांग करते हुए यूपी के अलग-अलग जिलों में छिपाकर रखा। एसटीएफ ने मंगलवार देर रात बांदा में दबिश देकर अपहृत को सकुशल बरामद करने के साथ ही मास्टर माइंड समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। एसटीएफ सीओ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुम्बई में रियल एस्टेट कारोबारी साजिद के अपहरण होने में नामजद सरवर खान और अन्य की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने एसटीएफ से सहयोग मांगा था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर बबेरू रोड कालू कुंआ जिला बांदा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। हरदौली थाना बबेरू बांदा निवासी मुख्य आरोपी सरवर खान उर्फ इश्तियाक ने प...