रांची, मई 8 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की राज्य स्तरीय सर्वोच्च समिति की बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित मुख्य सचिव सभागार में हुई। जनजाति परिवारों और जनजाति बहुल गांवों को बुनियादी सुविधाओं से पूर्ण कर उनके सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत झारखंड के 7139 गांवों के लगभग 49.76 लाख जनजातीय लोगों के समग्र विकास हेतु कार्ययोजना का सूत्रण कर कार्रवाई की जा रही है। मुख्य सचिव द्वारा बैठक में केन्द्र और राज्य स्तर पर कन्वर्जेंस और परिवार, गांव स्तर पर गैप की पहचान और संबंधित मंत्रालय से बजटीय आवंटन की प्राप्ति में तेजी लाने पर बल दि...