बेगुसराय, अगस्त 5 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से 50 लाख की हुई चोरी की घटना के दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। हालांकि, पुलिस ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए डाग स्क्वॉयड को बुलाया गया। डाग स्क्वॉयड के द्वारा चोर जिधर से दुकान में घुसे थे उस तरफ जांच की गई। इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ खुलासा हो जाएगा। वहीं, मंगलवार को विधायक सूर्यकांत पासवान पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी रामानंद स्वर्णकार की दुकान पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दो दिन बाद डीएसपी कुंदन कुमार मंगलवार को पहुंचे। जबकि, घटनास्थल पर अब तक थाने...