गोरखपुर, जनवरी 4 -- - रुपये देने वाले युवकों के पकड़े जाने के बाद ही सच्चाई आएगी सामने गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हवाला के 50 लाख रुपये की रकम के साथ पकड़े गए सिद्धार्थनगर व राजघाट के व्यापारियों से पूछताछ की गई। अब तक की जांच में दोनों की भूमिका सिर्फ रुपयों को पहुंचाने तक ही सामने आई है, जबकि, राजघाट के व्यापारी ने सिद्धार्थनगर के व्यापारी को अपना पुराना किरायेदार होने मात्र का संबंध बताया है। वहीं रकम को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है और जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस अब बताए गए नाम व नंबरों के सीडीआर के आधार पर जांच कर रही है। उधर, पुलिस रकम देने वाले तीन राजस्थान युवकों की तलाश में है, ताकि रकम किसकी है, इसकी सटीक जानकारी मिल सके। दरअसल, रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज कस्बा निवासी व पर्स-बैग के ...