देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के भुलईपुर के रहने वाले अमोघ तिवारी का बेंगलरू स्थित न्यूटेनिक्स अमेरिकन सॉफ्टवेयर कम्पनी में इंजीनियर के पद पर 50 लाख के पैकेज पर चयन हुआ है। वह 21 जुलाई को अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। अमोघ भुलईपुर के रहने वाले अनिल कुमार तिवारी के पुत्र हैं। अमोघ जेई एडवांस की परीक्षा पासकर आईआईटी गुवाहाटी में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था, जिसमें उन्हे 13 जुलाई को डिग्री प्रदान किया गया। इसके बाद अमोघ का चयन बेंगलुरु स्थित न्यूटेनिक्स अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी में पचास लाख की पैकेज पर चयन हुआ है। 21 जुलाई को वह अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। उनके इस पर परिवार के सदस्य, रिश्तेदार व करीबियों ने बधाई व शुभकामना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...